नई दिल्ली :
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इमर्जेंसी’ की शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढने निकली हुई हैं. वह अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसी जगहें ढूंढ रही हैं जो कहानी के साथ पूरा इंसाफ कर सकें. कंगना रनौत ने अपनी इस कवायद की कुछ फोटो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत पूरे जोश में हैं और अपनी फिल्म के लिए जी-जान लगाए हुए हैं. इन फोटो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो डाली है, जिसमें नदी में उनका संतुलन बिगड़ा हुआ देखा जा सकता है. कंगना रनौत ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि जब आप ज्यादा जोश में आ जाते हैं तो ऐसा ही होता है. इस तरह कंगना रनौत को नदी में देखा जा सकता है. कंगना इन फोटो में असम के काजीरंगा में नजर आ रही हैं. इस बात का इशारा फैन्स के कमेंट में मिलता है जो असम में उनका वेलकम कर रहे हैं.
इमर्जेंसी को कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और फिल्म उन्हीं की लाइप को लेकर है. इमर्जेंसी में महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे और सतीश कौशिक नजर आएंगे. कंगना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सर्वेश मेवाड़ की फिल्म तेजस में भी हैं और भारतीय वायु सेना की पायलट का किरदार निभा रही हैं.
जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘मिली’ की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया
Featured Video Of The Day
गुजरात चुनाव : इसुदान गढवी होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान