IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें

IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम

नई दिल्ली:

IGNOU MA Arabic Programme: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक नया मास्टर डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है. इग्नू ने ऑनलाइन डिस्टेंशन लर्निंग (ODL) मोड में एमए अरेबिक (MA Arabic) प्रोग्राम शुरू किया है. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज द्वारा जुलाई 2022 सत्र के लिए MA ARB प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. जो छात्र इग्नू के इस नए मास्टर डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट ignou.ac.in से प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने ट्विट कर इस प्रोग्राम के शुरू होने की जानकारी दी है.

Source link

 IGNOU lunch new programme in master degree IGNOU programme IGNOU’s School of Foreign Languages IGNOUs new MA programme Indira Gandhi National Open University (IGNOU) IGNOU July sessioncertificate in ArabicdiplomaIGNOUignou July 2022 sessionIGNOU lunch new programmeIGNOU lunch new programme in ArabicIGNOU lunch new programme in Arabic languageignou ma programmeignou new programmeMA ArabicMA Arabic Programme In ignouma in arabicMAARBMAARB programmmaarbcODL mode ignou programmeVice