नई दिल्ली:
IGNOU MA Arabic Programme: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक नया मास्टर डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है. इग्नू ने ऑनलाइन डिस्टेंशन लर्निंग (ODL) मोड में एमए अरेबिक (MA Arabic) प्रोग्राम शुरू किया है. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज द्वारा जुलाई 2022 सत्र के लिए MA ARB प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. जो छात्र इग्नू के इस नए मास्टर डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट ignou.ac.in से प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने ट्विट कर इस प्रोग्राम के शुरू होने की जानकारी दी है.
IGNOU has launched Master of Arts(Arabic) (MAARB) in ODL Mode from July, 2022 Session.@drausaf, Secretary,@MEAIndia graced the occasion and launched the programme along with @IgnouVc, in a launch ceremony held in hybrid mode at the #IGNOU HQ. pic.twitter.com/XUt6ya2yag
— IGNOU (@OfficialIGNOU) November 3, 2022