इंदौर : किटी पार्टी के कोष को लेकर हुआ विवाद, इंटीरियर डिजाइनर ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो.

इंदौर:

इंदौर में 33 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर ने कथित तौर पर किटी पार्टी के लाखों रुपये की जमा पूंजी को लेकर हुए विवाद पर फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या की पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें

उप निरीक्षक संजय बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि करुणा शर्मा (33) ने मंगलवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अधिकारी ने बताया कि करुणा शर्मा ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर किटी पार्टी के कोष के विवाद में उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए है. इन आरोपों की जांच की जा रही है.

बिश्नोई ने शर्मा के पति उत्तम शर्मा द्वारा पुलिस को दिए बयान के हवाले से बताया कि किटी पार्टी के लाखों रुपये के कोष में विवाद में कुछ लोग उनकी पत्नी को कथित तौर पर धमकियां भी दे रहे थे. उप निरीक्षक ने कहा कि सुसाइड नोट, मामले से जुड़े लोगों के बयानों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाया जाएगा.

छात्रा करती थी बसवलिंग स्वामी को ब्लैक मेल, हनी ट्रैप में फंसने के बाद की आत्महत्या

Source link

 खुदकुशी allegationsControversyindoreinterior designer commits suicidekitty party fundsLasudiavideoआत्महत्या का वीडियोआरोपइंटीरियर डिजाइनरइंदौरकिटी पार्टीकोष को लेकर विवादलसूड़िया