Twitter की आधी नौकरियां खत्म करेंगे Elon Musk…कंपनी का खर्चा पड़ रहा भारी : रिपोर्ट

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को $44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. ( File Photo)

इलॉन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) से करीब 3,700 नौकरियां कम करने की योजना बना रहे हैं.  इससे सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी ट्विटर में लोगों की संख्या आधी रह जाएगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्विटर को $44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद अब इलॉन मस्क ट्विटर को चलाने की लागत कम करने की कोशिश कर रहे हैं. नाम ना बताने की शर्त पर उन्होंने बताया कि मस्क, कंपनी की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम एनीवेयर’ ( कहीं से भी काम करने की सुविधा) पॉलिसी भी पलटने की योजना बना रहे हैं. वह बाकी बचे कर्मचारियों को ऑफिस में रिपोर्ट करने को कहा गया है, हालांकि कुछ अपवाद इसमें हैं.

यह भी पढ़ें

मस्क और उनकी टीम एडवाइजर्स सैन-फ्रांसिस्को में ट्विटर के दफ्तर में नौकरियां कम करने और दूसरे नीतिगत बदलाव करने पर चर्चा की जा रही है. साथ ही नौकरियां कम करने की शर्तों को भी बदला जा सकता है. एक विकल्प यह है क निकाले गए कर्मचारी को 60 दिन की तनख्वाह मिलेगी.  ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया.  

मस्क पर इस समय ट्विटर को चलाने की कीमत कम करने का भारी दवाब है. इलॉन मस्क का कहना है कि उन्होंने ट्विटर के लिए ज़रूरत से अधिक चुकाया है. अरबपति इलॉन मस्क ने अप्रेल में ट्विटर के लिए $54.20 प्रति शेयर के हिसाब से चुकाने की हामी भरी थी. फिर उन्होंने महीनों तक इस सौदे से निकलने की कोशिश की. इलॉन मस्क का कहना था कि कंपनी ने उन्हें गुमराह किया और फेक अकाउंट के बारे में सही जानकारी नहीं दी. ट्विटर ने इसके बाद मस्क पर मुकदमा कर दिया था और फिर इलॉन मस्क ट्विटर की डील करने के लिए तैयार हो गए थे. यह निजी डील पिछले गुरुवार को पूरी हुई. 

 ट्विटर के कंपनी के अधीन आने के बाद कर्मचारी अब नौकरी जाने के लिए तैयार हो रहे हैं . मस्क ने आते ही ट्विटर के बड़े अधिकारियों को दफ्तर से बाहर कर दिया था.  

देखें यह वीडियो भी :-  अब ब्लू टिक फ्री नहीं 

Source link

elon musk latest newsElon Musk Twitterlatest on twitterworld news in hindiइलॉन मस्क और ट्विटरइलॉन मस्क का बयानट्विटर की खबरट्विटर के बारे में ताजा