नई दिल्ली :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 56वें दिन की शुरुआत आज सुबह तेलंगाना के हैदराबाद शहर से हुई. राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) नजर आईं. इस दौरान पूजा भट्ट राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते हुई दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूजा भट्ट राहुल गांधी से चलते हुए बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि ‘ भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने वाली पूजा भट्ट बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं. पूजा भट्ट ने भी ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि वह इस यात्रा में 10.5 किलोमीटर तक चली हैं.
यह भी पढ़ें
Actress #PoojaBhatt walking along with @RahulGandhi on #BharatJodaYatra in #Hyderabad on Wednesday @PoojaB1972@bharatjodo@ndtv@ndtvindiapic.twitter.com/7RgjCH0Icu
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 2, 2022
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी है. यात्रा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से फिर शुरू हुई है. यात्रा में राहुल गांधी को बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट का साथ मिल गया है. दरअसल आज ही पूजा भट्ट कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शरीक हुईं. एनडीटीवी की एक्जीक्यूटिव एडिटर उमा सुधीर ने इसका एक वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में, पूजा भट्ट को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते देखा जा सकता है. इसके अलावा राहुल गांधी और पूजा भट्ट यात्रा में चलने के दौरान बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस यात्रा में शामिल होने के बाद पूजा भट्ट बॉलीवुड की उन सेलिब्रिटीज़ में से एक बन गई हैं जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए कुछ कलाकारों ने जरूर इस यात्रा को सपोर्ट किया था.
Yes a ‘brief’ 10.5 km walk to be precise.#BharatJodaYatrahttps://t.co/TuScdBRHgs
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 2, 2022
बता दें कि पूजा भट्ट से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की थी. इसके अलावा राहुल गांधी की इस यात्रा में पूनम कौर भी शामिल हो चुकी है. पिछले हफ्ते तेलंगाना यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी केरल, कर्नाटक,.तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में यात्रा के पड़ाव पूरा कर चुके हैं. वहीं इस यात्रा को सपोर्ट कर रहीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट के एक्टिंग करियर की बात करें तो वे सड़क, दिल है कि मानता नहीं, फिर तेरी कहानी याद आई, जख्म और सर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस हुए एकजुट