CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th board exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. आमतौर पर सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट परीक्षा से 45 दिन पहले जारी करती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई नंवबर के अंत तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर देगा. हालांकि इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के फरवरी माह में होने की घोषणा कर दी थी. बोर्ड परीक्षा (board exams) 15 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट दिसंबर-अंत या जनवरी की शुरुआत में आ सकती है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam datesheet) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.nic.in या cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE class 12th board exam) की फेक डेटशीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल हो रही डेटशीट पर सीबीएसई ने कहा कि यह फेक है और बोर्ड परीक्षा की इन तारीखों को बोर्ड ने जारी नहीं किया है. 

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा अगले साल से केवल एक टर्म में होगी. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. जबकि शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के लिए आवंटित किए जाएंगे. इंटर्नल च्वाइस या एमसीक्यू पिछले साल की तरह प्रश्न पत्रों का हिस्सा होंगे.

बोर्ड ने सिलेबस में भी बदलाव किया है. बोर्ड पिछले दो साल से 30 प्रतिशत के कम पाठ्यक्रम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित कर रहा था. साल 2023 से 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर सीबीएसई वापसी करेगा. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर भी जारी कर दिए हैं. एक छात्र को परीक्षा पास करने के लिए सभी पांच विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Video: सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 


 

Source link

2023 exam dateCBSECBSE 10cbse academicCBSE boardcbse board exam 2023CBSE Board ExamsCBSE Board Exams 2023CBSE Board latest updatescbse class 10 syllabus 2022-23cbse date sheet 2023cbse sample paper 2022-23 class 10cbse sample paper 2022-23 class 12cbse. gov. incbse.niccisceclass 10class 10 syllabus 2022-23class 10thedudelholi 2023jee main 2023 exam datejee main 2023 jee 2023maths class 10NEETsample paper class 10 2023sample paper class 12 2023syllabusup board exam date 2023upmsp