5 प्वाइंट न्यूज : मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल में मरीजों से भी मिले

पीएम मोदी ने की घायलों से मुलाकात

नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुल टूटने वाली जगह का दौरा किया और इसके बाद इस घटना में घायल लोगों से मिलने अस्पताल भी गए.पीएम ने इस घटना को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग भी की. 

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. पीएम मोदी ने मोरबी के अस्पताल का किया दौरा. घायलों से की मुलाकात.

  2. पीएम ने अस्पताल जाने से पहले पुल टूटने वाली जगह का भी दौरा किया था. इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी थे.

  3. पीएम ने इस घटना को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

  4. इस घटना में अभी तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है. हालांकि, घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू काम चल रहा है. 

  5. गुजरात पुलिस ने पुल की रखरखाव करने वाली कंपनी के दो अधिकारियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

Source link

Gujarat bridge collapseMorbi Bridge CollapsePm modi in morbiगुजरात ब्रिज हादसापीएम मोदी पहुंचे मोरबीमोरबी ब्रिज हादसा