‘‘मैं देश छोड़ दूंगा…’’, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भारत छोड़ने की दी चेतावनी

नई दिल्ली:

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने रविवार को अपने बेटे का नाम कुख्यात अपराधियों से जोड़े जाने पर हत्या के मामले में प्राथमिकी वापस लेने और देश छोड़ने की चेतावनी दी. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 25 नवंबर तक उनकी बात सुने जाने की समयसीमा तय करते हुए दावा किया कि उनके बेटे की एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई. भावुक हुए बलकौर सिंह ने कहा कि वह इस आरोप को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि उनके बेटे को गिरोह की प्रतिद्वंद्विता के चलते मार दिया गया था.

यह भी पढ़ें

पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंह ने कहा कि परिवार मामले की जांच में प्रशासन के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है, लेकिन इसे शायद उनकी ‘‘कमजोरी” माना जा रहा है. मनसा जिले के मूसा गांव में एक जनसभा में सिंह ने कहा, ‘‘मैं मीडिया के माध्यम से सरकार को बताना चाहता हूं कि अगर आप मेरे बेटे को कुख्यात गिरोह का हिस्सा बनाते हैं, तो मैं आपका काम Moosewala’आसान कर दूंगा और 25 नवंबर को प्राथमिकी वापस ले लूंगा.”उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश छोड़ दूंगा, भले ही मुझे बांग्लादेश में बसना पड़े.”

ये भी पढ़ें –

सिद्धू मूसेवाला की करीबी गायिका अफसाना खान से NIA ने की लंबी पूछताछ

Source link

policePunjabSidhu Moose WalaSidhu Musewala murder caseपंजाबपुलिससिद्धू मूसेवालासिद्धू मूसेवाला हत्याकांड