दिल्ली में पिस्तौल दिखाकर फॉर्च्यूनर कार ले उड़े बदमाश, वीडियो वायल

नई दिल्ली:

दिल्ली में कार लूटने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन बदमाश पहले फॉर्च्यूनर कार के मालिक को पिस्तौल दिखाते हैं और बाद में उसकी कार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. पूरा मामला दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के झरेरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित कार मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल जो मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं, शनिवार सुबह पुलिस के पास शिकायत लेकर आए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर उनकी कार लूटी है. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की.

इस जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी जिसमें तीनों आरोपी एक बाइक से घटनास्थल के पास आते दिख रहे हैं. पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. 

प्रयागराज : व्यवसायी से गनपॉइंट पर 6 लाख की लूट, CCTV कैमरे में रिकार्ड हुई वारदात

Source link

Car loot caseCrime in Delhidelhi policeदिल्ली पुलिसदिल्ली में अपराधदिल्ली में कार लूट