हैदराबाद :
तेलंगाना के एक शीर्ष बीजेपी नेता शुक्रवार को गीले कपड़ों में यह शपथ लेने के लिए एक मंदिर पहुंचे कि राज्य के बीजेपी प्रमुख के तौर पर वे तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)की सरकार को अस्थिर करने की किसी कोशिश में शामिल नहीं थे. वीडियोज में तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख बांडी संजय को अपने ऊपर पानी उड़ेलते और मंदिर के पुजारी के समक्ष शपथ लेते हुए देखा जा सकता है. संजय ने इस दौरान सीएम के. चंद्रशेखर राव का इंतजार भी किया जिन्हें भी संजय ने ऐसा करने की चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें
यायाद्रि के इस नरसिम्हा स्वामी मंदिर का सीएम केसीआर द्वारा जीर्णद्धार कर नए सिरे से भी बनाया गया है, उन्होंने इसे गौरव के तौर पर प्रचारित-प्रसारित किया है. यह मंदिर मनुगोडे (Munugode)के बेहद नजदीक है जहां गुरुवार को उप चुनाव होने वाले हैं.
बांडी संजय कुमार ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘यदाद्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में मैंने शपथ ली कि बीजेपी चार टीआरएस विधायकों की कथित खरीद फरोख्त में शामिल नहीं है.’
बीजेपी के राज्य महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने बांडी संजय के वीडियो को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘टीआरएस विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में साइबराबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करोड़ों रुपये भी जब्त किए हैं.’
In the holy abode of Yadadri Lakshmi Narasimha Swamy swore that BJP is not involved in the alleged poaching of 4TRS MLAs.#TruthAlwaysTriumphspic.twitter.com/b3VYUfnJBb
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) October 28, 2022
मामले की जानकारी देते हुए साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा कि हमने हैदराबाद में डेक्कन प्राइड होटल के मालिक नंदा कुमार, दिल्ली के फरीदाबाद से स्वामी रामचंद्र भारती उर्फ एस सतीश शर्मा और तिरुपति से सिम्हा यजुलु को हिरासत में लिया है. हमने उनके पास से भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की. उन्होंने आगे बताया कि टीआरएस के ये चार विधायकों ने हमें गुप्त ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
वहीं, बीजेपी ने शुक्रवार को टीआरएस नेताओं के उन आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, जिनमें दावा किया गया था कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने उसके कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की. बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी मांग रखी. बीजेपी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को तेलंगाना मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए. बीजेपी ने ये भी दावा किया कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी इस उपचुनाव में हारने जा रही है इसलिए वह घबराई हुई है और ऐसे आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें-
विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप: तेलंगाना में TRS और बीजेपी आमने-सामने