नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 28 अक्टूबर को गुजरात में आर्सेलरमित्तल के हजीरा स्टील प्लांट के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर, 2022 को आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया के हजीरा स्टील प्लांट की के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन में मुख्य अतिथि हैं.’
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आर्सेलरमित्तल की कार्यकारी चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार और कंपनी के अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
एएमएनएस इंडिया लक्जमबर्ग की आर्सेलरमित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 का संयुक्त उद्यम है. 2019 में दो विदेशी इकाइयों ने हजीरा में स्थित एस्सार स्टील लिमिटेड संयंत्र का अधिग्रहण पूरा किया था. बाद में इसका नाम बदलकर एएमएनएस इंडिया कर दिया.
एएमएनएस ने 6 अक्टूबर को कहा था कि उसे राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 275 किलोमीटर दूर हजीरा में स्थित संयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें:-
‘सामर्थ्य के बिना शांति संभव नहीं’ : करगिल में जवानों को PM मोदी का दीवाली संदेश
2014 में सियाचिन से इस साल करगिल तक, 9 साल से जवानों के साथ PM मोदी की दीवाली
सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में नई बहस जारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)