ITBP ASI Recruitment 2022: आईटीबीपी में 12वीं पास की होगी बंपर बहाली, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

ITBP ASI Recruitment 2022: यह भर्ती अभियान सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

ITBP ASI Recruitment 2022: इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों के लिए आटीबीपी में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

इग्नू से इन 5 कोर्स को करने के बाद मिलेगी तुरंत जॉब, डिमांड में चल रही है ये कोर्स

ITBP ASI Recruitment 2022: रिक्ति विवरण 

यह भर्ती अभियान सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. आवेदन करने से पहले सभी आवेदकों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

ITBP ASI Recruitment 2022: आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ITBP ASI Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. डिटेल में जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना ध्यान से पढ़ें. 

उम्मीदवारों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली बहाली, ऐसे भरे जाएंगे फॉर्म

ITBP ASI Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 

यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / एक्स-सर्विसमैन श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

ITBP ASI Recruitment 2022: भर्ती नोटिफिकेशन देखें

ITBP ASI Recruitment 2022 by NDTV on Scribd

Source link

agniveer army recruitment 2022 in hindiItbpitbp 2000 recruitment 2022ITBP ASI Recruitmentitbp head constable recruitment 2022itbp head constable recruitment 2022 last dateITBP Recruitmentitbp recruitment 2022 248 postitbp recruitment 2022 admit carditbp recruitment 2022 driveritbp recruitment 2022 online applyitbp recruitment 2022 online apply dateitbp recruitment 2022 pdfitbp recruitment 2022 physical testITBP Recruitment Newsitbp si salary in handitbp sub inspector recruitment 2022itbp sub inspector salary per monthitbp veterinary recruitment 2022uttarakhand itbp bharti 2022