पति और सास के साथ आलिया भट्ट ने मनाई पहली दिवाली, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर…देखें PHOTO

दिवाली के मौके पर बॉलीवुड में भी शानदार तरीके से इस त्योहार को सेलिब्रेट किया गया. जहां कुछ सितारे दिवाली की पार्टीज में अपने ट्रेडिशनल लुक्स फ्लॉन्ट करते दिखे तो वहीं कुछ ने अपने घर पर ही पूजा की. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली दिवाली मनाई. आलिया और रणबीर कपूर की दिवाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के बाद ये उनकी पहली दिवाली थी.

ट्रेडिशनल लुक में दिखे आलिया-रणबीर

आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर और सास नीतू कपूर के साथ दिवाली मनाई. इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीर में नीतू कपूर जमीन पर बैठ कर पूजा करती दिख रही हैं. वहीं आलिया और रणबीर पीछे खड़े हैं. रणबीर ने पूजा की घंटी हाथ में पकड़ी हुई है. इस मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान भी उनके साथ नजर आईं. लुक्स की बात करें तो आलिया पिंक कलर के सलवार सूट के साथ एलिगेंट लुक में नजर आईं. वहीं रणबीर ब्लैक एम्ब्रॉडरी वाले कुर्ते में दिखे. नीतू कपूर ने ऑफ व्हाइट कलर के टॉप के साथ सेम कलर की पैंट कैरी की थी, तो वहीं सोनी राजदान मल्टी कलर कुर्ते में दिखीं.

आलिया के लिए खास रही दिवाली

बता दें कि ये दिवाली आलिया और रणबीर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. आलिया प्रेग्नेंट हैं, इसके बावजूद वह काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उन्हें शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त देखा गया है. हालांकि दिवाली के मौके पर वह थोड़ी थकी नजर आ रही थीं. बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी.

Source link

Alia Bhattalia bhatt agealia bhatt diwali photosAlia Bhatt Instagramalia bhatt net worthalia bhatt pregnancyalia bhatt upcoming moviesdiwali 2022neetu kapoorRanbir Kapoorranbir kapoor and alia bhattranbir kapoor diwali photos