धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़, कई जगहों पर लगा जाम

दिल्ली यातायात नियंत्रण कक्ष में शहर के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने कई चौराहों पर भारी ‘ट्रैफिक जाम’ होने के बारे में शिकायत की.

नई दिल्ली:

धनतेरस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसके परिणामस्वरूप आनंद विहार, करोल बाग, आजादपुर और कई अन्य जगहों पर लोगों को ‘ट्रैफिक जाम’ की समस्या का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात नियंत्रण कक्ष में शहर के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने कई चौराहों पर भारी ‘ट्रैफिक जाम’ होने के बारे में शिकायत की.

यह भी पढ़ें

दिल्ली यातायात नियंत्रण कक्ष के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘करोल बाग, आनंद विहार, द्वारका, कोंडली चौक, नजफगढ़, आजादपुर मंडावली, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, जनपथ, लक्ष्मी नगर जैसी जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम रहा.’

अधिकारी ने कहा, ‘हमें इन क्षेत्रों से ट्रैफिक जाम के बारे में शिकायत करने वाले कई कॉल प्राप्त हुए हैं. हमने वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्मियों को तैनात किया है.’

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा, ‘ हमने सभी इंतजाम किए हैं और कर्मियों को तैनात किया है जो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विशेष रूप से बाजार क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्गों पर भीड़-भाड़ को कम और सामान्य किया जाए.’

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में खरीदारी करने आए संगम विहार के एक व्यक्ति ने कहा, ‘बाजार क्षेत्र में अधिक भीड़ के कारण, हमें यहां तक पहुंचने में लगभग एक घंटा लग गया. धनतेरस के कारण बाजार में भीड़ ज्यादा है.’

यह भी पढ़ें –

— पार्किंग शुल्क संग्रह में अनियमितताओं के कारण MCD को भारी नुकसान: AAP

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार के ‘रोजगार मेले’ को बताया ‘प्रचार का हथकंडा

VIDEO: मीसिंग जनजाति की दीपारानी अपने कबीले की महिलाओं को सिखा रही हैं सिलाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Delhi newsDelhi trafficdhantrayodashi 2022ndtv india