मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ी सड़क दुर्घटना, बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत; 40 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोग.

रीवा:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के नजदीक नेशनल हाईवे-30(National Highway-30) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत (Death) हो गई. 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस (Sohagi Police) मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसा नेशनल हाईवे-30 में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सुहागी पहाड़ के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार बस जबलपुर के रास्ते रीवा होकर इलाहाबाद जा रही थी. कटनी से बस में काफी लोग बैठे थे. 

यह भी पढ़ें

सभी लोग उत्तर प्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे. हादसा देर रात हुआ बस के आगे एक ट्रेलर जा रहा था. ट्रेलर किसी गाड़ी से टकराया जिसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा हो गया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारी और बस में आगे जितने लोग बैठे थे सबकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे. घटना की सूचना पाकर एसपी कलेक्टर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व  बचाव कार्य शुरू किया. पहले घायलों को सुहागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया.

हादसे में मरने वाले मजदूरों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के सिकंदराबाद से कटनी तक आए थे. कटनी से यूपी जाने के लिए ये लोग बस में सवार हुए थे. मृतक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों रहने वाले थे.

लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.”

 

ये भी पढ़ें :

देश के 12 राज्‍यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्‍यादा 20 मौतें

Source link

accidentMadhya Pradesh newsMP PoliceRewa Accidentrewa news