आज जारी होगा NEET UG  2022 Counselling राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक 

आज जारी होगा NEET UG  2022 Counselling राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट

नई दिल्ली:

 NEET UG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट आज, 21 अक्टूबर को जारी होगा. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट को जारी किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्टिंग प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं. एमसीसी (MCC) प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेगा जो टेंटेटिव होगा. इस संबंध में एमसीसी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा, रिजल्ट जारी होने के बाद उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया जाएगा. 

Source link

 NEET UG 2022 Counselling Round 1mcc.nic.inNEETNEET Counselling 2022NEET Exam 2022neet final alloneet ugNEET UG 2022NEET UG 2022 CounsellingNEET UG 2022 Counselling Round 1 final seat allotment resultNEET UG 2022 final allotment result is scheduledneet ug counsellingNEET UG Counselling 2022NEET UG Counselling 2022 scheduleneet ug counselling final allotment resultneet ug final allotment resultneet ug final allotment result 2022