Surya Grahan 2022 Date, Time, Sutak: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse date) से एक दिन पहले दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण का सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाएगा. इस बार सूर्य ग्रहण को लेकर गोवर्धन पूजा की तारीख में भी बदलाव हुआ है. आमतौर पर दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. लेकिन इस साल गोवर्धन पूजा 25 को ना होकर 26 अक्टूबर को की जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहता है. आइए जानते हैं देश की राजधानी समेत अलग-अलग शहरों में ग्रहण का समय, सूतक काल और ग्रहण के मोक्ष का समय.
यह भी पढ़ें
सूर्य ग्रहण 2022 डेट और सूतक काल | Surya Grahan 2022 Date, Sutak Time
सूतक आरंभ- सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर
ग्रहण आरंभ- शाम 4 बजकर 52 मिनट पर
ग्रहण शुद्ध- शाम 5 बजकर 03 मिनट पर
- भुवनेश्वर
सूतक आरंभ- सुबह 4.56 एम
ग्रहण आरंभ-शाम 4.56
ग्रहण शुद्ध- शाम 5.16
सूतक आरंभ- 4.31 एएम
ग्रहण आरंभ-शाम 4.31
ग्रहण शुद्ध-5.49
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण से बदल जाएगी गोवर्धन पूजा की तारीख! जानें तिथि, ग्रहण का समय और सूतक
सूतक आरंभ-5.12 एएम
ग्रहण आरंभ-5.12पीएम
ग्रहण शुद्ध-5.55 पीएम
सूतक आरंभ-4.30 एएम
ग्रहण आरंभ-4.30 पीएम
ग्रहण शुद्ध-06. 01 पीएम
- नई दिल्ली
सूतक आरंभ-4.29 एएम
ग्रहण आरंभ-4.29 पीएम
ग्रहण शुद्ध-5.4 पीएम
सूतक आरंभ- 4.43 एएम
ग्रहण आरंभ- 4.43 पीएम
ग्रहण शुद्ध-06.07 पीएम
सूतक आरंभ-4.49 एएम
ग्रहण आरंभ-4.49 पीएम
ग्रहण शुद्ध-06.09 पीएम
- सिल्लीगुड़ी
सूतक आरंभ- 4.41 एएम
ग्रहण आरंभ-4.41 पीएम
ग्रहण शुद्ध- 4.59 पीएम
सूतक आरंभ-4.59 एएम
ग्रहण आरंभ-4.59 पीएम
ग्रहण शुद्ध- 5.48 पीएम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़