उर्वशी रौतेला के आईलवयू वीडियो को फैन्स ने ऋषभ पंत से जोड़ा तो एक्ट्रेस ने दी यह सफाई

ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला ने दी यह सफाई

नई दिल्ली :

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘आई लव यू’ कहती नजर आ रही हैं. हालाँकि, प्रशंसकों ने उस वीडियो को ऋषभ पंत से जोड़ दिया और यह सुर्खियां बटोरने लगा. लगातार ऐसा हो रहा है कि उर्वशी रौतेला कुछ भी कहती हैं, उनका नाम ऋषभ पंत से जोड़ दिया जाता है. लेकिन इस वीडियो के जब कई मायने निकाले गए तो उर्वशी रौतेला ने अब इस बात को एकदम साफ कर दिया है कि इसका ऋषभ पंत से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें

उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है और इसमें अपनी बात रखी है. उर्वशी रौतेला ने लिखा है, ‘मैं इन दिनों सर्कुलेट हो रहे मेरे आई लव यू वीडियो के बारे में फिर से स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह केवल अभिनय के दृष्टिकोण से था और एक डायलॉग सीन था जिसमें न तो किसी की ओर और न ही किसी वीडियो कॉल की ओर इशारा किया गया था.’

Add image caption here

इससे पहले उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक डायलॉग बोलती नजर आती हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप बोलो आई लव यू…न पहले आप बोलो आई लव यू..एक बार बोल दो..बस एक बार बोल दो.’

जैसे ही उन्होंने वीडियो साझा किया, फैन्स ने इसे ऋषभ पंत से जोड़ दिया और वायरल वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस अपना रुख फैन्स के आगे रखा है. 

 

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

  

Source link

rishabh pantUrvashi Rautelaurvashi rautela and rishabh pantUrvashi Rautela InstagramUrvashi Rautela Video