आर्यन खान केस के सबक : साख पर लगे ‘दाग’ के बाद क्‍या काम का तरीका बदलेगी NCB!

NCB की स्पेशल विजलेंस टीम ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में अपनी रिपोर्ट दे दी है. जांच में पाया गया है कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी. जांच में शामिल अधिकारियों के इंटेशन पर भी सवाल उठाए गए हैं. इस मामले में 65 लोगों के बयान दर्ज किए गए है. कुछ लोगों ने 3 से 4 बार अपना बयान बदला था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एनसीबी पर सवाल उठने लगे हैं. एनसीबी की तरफ से भी मंगलवार को कहा गया कि जांच एजेंसी के चरित्र में बदलाव पर काम किया जा रहा है.एजेंसी की तरफ से कहा गया कि अब बड़े माफिया और नेटवर्क को पकड़ने पर एजेंसी अपना ध्यान लगा रही है.

यह भी पढ़ें

एनसीबी के अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि इस केस के बाद एजेंसी की साख को धक्का लगा है. जांच में कुछ लोगों के खिलाफ सिलेक्टिव होने की बात भी सामने आई है. इस मामले में 7 से 8 NCB अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है, जिसकी विभागीय जांच की शुरुआत की गई है. जो लोग एनसीबी के बाहर है उनके खिलाफ करवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत मांगी गई है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में एनसीबी की तरफ से दायर चार्जशीट में ही क्लीन चिट दे दी गयी थी.आर्यन खान को पिछले साल दो अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था और 22 दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली थी. 

Source link

Aryan KhanInvestigation AgencyncbNCB Vigilanceआर्यन खानएनसीबीएनसीबी विजिलेंसजांच एजेंसी