DDC के वाईस चैयरमेन को एलजी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें पूरा मामला

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तकरार की खबरे सामने आती रहती है. एक बार फिर से DDC के वाईस चैयरमेन जैस्मिन शाह को एलजी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस ‘वाईस चैयरमेन रहते हुए AAP का प्रवक्ता रहना और वाइस चेयरमैन ऑफिस का पॉलिटिकल गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना, सरकारी सेवा शर्तों का उल्लंघन’ को लेकर जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें

Source link

AAPDDCDelhi governmentJasmine ShahLG of Delhiजैस्मिन शाहदिल्ली के एलजीदिल्ली सरकार