महाराष्ट्र: ठाणे में ऑटो चालक ने की युवती से अश्लील हरकत, वारदात CCTV में कैद

ठाणे में ऑटो रिक्शा चालक ने युवती के साथ अश्लील हरकत की.

ठाणे (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे शहर में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा 22 वर्षीय एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवती की शिकायत पर ठाणे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑटो चालक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें

वीडियो में दिख रहा है कि युवती ऑटो चालक से जाने को लेकर पूछताछ कर रही है. तभी वो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है, साथ ही वो उसे खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाने की कोशिश करता है. लड़की के विरोध करने पर वह ऑटो को तेज कर देता है, जिससे पीड़िता ऑटो से घिसटती हुई काफी दूर तक चली जाती है. फिर ऑटो चालक उसे गिराकर फरार हो जाता है.

घटना के बाद वहां मौजूद लोग पीड़िता की मदद के लिए दौड़े और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित लड़की से पूरी जानकारी ली. उसकी शिकायत पर ठाणे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक की तलाश की जा रही है.

Source link

auto driverauto driver commits obscene actCCTVThane Maharashtra