नई दिल्ली:
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं और इनकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत स्थिर बनीं हुई हैं. केंद्र ने 22 मई को ईंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्ता हो गया था. तभी इनके दामों में वृद्धि नहीं हुई है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Rate Today) 96.72 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है.
यह भी पढ़ें
आपके शहर में तेल की कीमत :
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
इस तरह पता करें कीमत
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के दामों की समीक्षा की जाती है. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं, जिसके साथ ही ये लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी तेल के नए भाव का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- 8 कंपनियों को CCI की चेतावनी, कहा- अनुचित व्यापार गतिविधियों से रहे दूर