सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में अमिताभ को ‘इंस्पेक्टर विजय’ कहकर सम्बोधित किया और उनकी कई फिल्मों के नाम का जिक्र करते हुए कहा ”जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘इंस्पेक्टर विजय’. आप रील लाइफ़ में और हम रियल लाइफ़ में कर्त्तव्य और सत्यनिष्ठा के ‘अग्निपथ’ पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक ‘दीवार’ बनकर ‘खाकी’ का नाम रोशन करते रहें.”
जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘इंस्पेक्टर विजय’
आप रील लाइफ़ में और हम रियल लाइफ़ में कर्त्तव्य और
सत्यनिष्ठा के ‘अग्निपथ’ पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक ‘दीवार’ बनकर ‘खाकी’ का नाम रोशन करते रहें.#AmitabhBachchanBirthday#AmitabhBachchan@SrBachchanpic.twitter.com/mL0Dopn65k
— UP POLICE (@Uppolice) October 11, 2022
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि अमिताभ की ‘दीवार’ समेत अनेक मशहूर फिल्मों में उनका नाम विजय था. अमिताभ मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रदेश पुलिस ने अमिताभ को भी टैग किये गये अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें अभिनेता द्वारा अदा की गयी पुलिस अधिकारी की भूमिकाओं की कई छोटी क्लिप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें –
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई