उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमिताभ बच्चन को दी अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में अमिताभ को ‘इंस्पेक्टर विजय’ कहकर सम्बोधित किया और उनकी कई फिल्मों के नाम का जिक्र करते हुए कहा ”जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘इंस्पेक्टर विजय’. आप रील लाइफ़ में और हम रियल लाइफ़ में कर्त्तव्य और सत्यनिष्ठा के ‘अग्निपथ’ पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक ‘दीवार’ बनकर ‘खाकी’ का नाम रोशन करते रहें.”

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि अमिताभ की ‘दीवार’ समेत अनेक मशहूर फिल्मों में उनका नाम विजय था. अमिताभ मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रदेश पुलिस ने अमिताभ को भी टैग किये गये अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें अभिनेता द्वारा अदा की गयी पुलिस अधिकारी की भूमिकाओं की कई छोटी क्लिप शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई

Source link

amitabh bachchanuttar pradeshuttar pradesh policeअमिताभ बच्चनउत्‍तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिस