5 प्वाइंट न्यूज: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह; सैफई में उमड़ा जनसैलाब, 5 बातें


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव का इटावा जिले में स्थित पैतृक गांव सैफई में राजकीय अंतिम संस्कार हुआ. अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी मालती देवी के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर किया गया.

  2. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे. सफैई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीएम मोदी यहां नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा.

  3. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

  4. मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 3 दिन के शोक की घोषणा की है. सोमवार को बिहार में भी एक दिन का राजकीय शोक था. अ

  5. पनी युवावस्था में पहलवान रहे 82 वर्षीय यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया था. उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई में 22 नवंबर 1939 को जन्मे यादव का कुनबा देश के सबसे प्रमुख राजनीतिक खानदानों में गिना जाता है.

Source link

Mulayam Singh last ritualsMulayam Singh Yadavmulayam singh yadav funeralsaifaiSamajwadi Partyइटावापंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंहमुलायम सिंह यादवसमाजवादी पार्टीसैफई में अंतिम संस्कार