धर्मांतरण कार्यक्रम मामला: केजरीवाल के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

विवाद में फंसने के बाद इन्हे समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के घर दिल्ली पुलिस आज एक नोटिस लेकर पहुंची है. राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज थाने में दोपहर 2:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. धर्मांतरण विवाद में फंसने के बाद उन्हें दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं अब दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र पाल गौतम को पूछताछ का नोटिस दिया है. हिंदू देवी-देवताओं की पूजा के खिलाफ शपथ लेने के मामले में पुलिस इनसे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें

दरअसल, विजयादशमी के दिन दिल्ली के करोल बाग में आयोजित बौद्ध महासभा कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं (Hindu deities) के अपमान का आरोप है. इनकी मौजूदगी में हजारों लोगों को ‘राम-कृष्ण’ को भगवान ना मानने और कभी पूजा ना करने की शपथ लेने का वीडियो भी सामने आया था. जिसके बीजेपी ने कहा था कि यह बौद्ध और हिंदू धर्म मानने वालों को लड़वाने की कोशिश है. बीजेपी ने राजेंद्र गौतम से हिंदू समाज से माफी मांगने की भी मांग की थी. 

ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला : तृणमूल विधायक गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के बाद ये दूसरी गिरफ्तारी

विवाद बढ़ने पर राजेंद्र पाल गौतम ने सफाई भी दी थी. गौतम ने कहा था, ‘भारत का संविधान हमें आजादी देता है. हम किस धर्म को मानें, किसको न मानें. इससे किसी को आपत्ति क्यों है. मुकदमा दर्ज कराना है कराएं. वो कर क्या सकते हैं. झूठे केस बना सकते हैं. जेल में डाल सकते हैं. उसके लिए तो हम तैयार हैं. बीजेपी की जमीन खिसक रही है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी डरती है, क्योंकि आप ने आम आदमी के लिए काम किया है.’

Video : बुलेट ट्रेन का सपना ले रहा आकार, गुजरात के साथ महाराष्‍ट्र में भी काम ने पकड़ी रफ्तार

Source link

Delhi Police noticeHindu deitiesRajendra Pal Gautamआप राजेंद्र पाल गौतमदिल्ली पुलिस राजेंद्र पाल गौतमराजेंद्र पाल गौतमराजेंद्र पाल गौतम केस