दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास भेजा मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का इस्तीफा

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का इस्तीफ़ा राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. राजेन्द्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस्तीफ़ा उपराज्यपाल को भेजा था और अब लेफ्टिनेंट गर्वनर ने इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. राजेंद्र पाल गौतम ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें

मंत्री गौतम ने बीते शुक्रवार को ही एक धार्मिक आयोजन के दौरान हिन्दू धर्म को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस विवाद में बीजेपी राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा रही है. मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोगों को ‘राम-कृष्ण’ को भगवान नहीं मानने और कभी पूजा नहीं करने की शपथ लेने का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद बीजेपी ने कहा था कि यह बौद्ध और हिंदू धर्म मानने वालों को लड़वाने की कोशिश है. बीजेपी ने राजेंद्र गौतम से हिंदू समाज से माफी मांगने की भी मांग की थी.

हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने सफाई देते हुए बयान जारी किया, “मैं धार्मिक व्यक्ति हूं, सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं. मैंने किसी की आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला, मैं सबकी आस्था की इज्जत करता हूं. जिनको बीजेपी के दुष्प्रचार के कारण पीड़ा हुई, उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. आज मीडिया में मैंने देखा कि बीजेपी मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है. मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं. मैंने किसी की भी आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला. मैं सबकी आस्था की इज्जत करता हूं.”

बयान में उन्‍होंने कहा, “मैंने तो अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महंगाई और सामाजिक समानता पर अपनी बात रखी, लेकिन फिर भी बीजेपी वाले मेरे बारे में ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं. मैं बीजेपी वालों की इस हरकत से बहुत आहत हूं. और उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं जिनको बीजेपी के इस दुष्प्रचार के कारण किसी भी प्रकार से पीड़ा पहुंची है.”

Source link

Lieutenant Governor of DelhiMinister Rajendra Pal GautamPresidentresignation of Minister Rajendra Pal Gautam