पाकिस्तान: इमरान खान के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो).

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे रावलपिंडी में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वह खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में डेरा इस्माइल खान कस्बे से बानीगाला जा रहे थे, उसी दौरान हेलीकॉप्टर को तकनीकी खामी के कारण रावलपिंडी के अदियाला गांव में उतारना पड़ा.

बयान में कहा गया है कि बाद में खान सड़क मार्ग से इस्लामाबाद के पास स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए. पूर्व प्रधानमंत्री बाढ़ पीड़ितों को चेक बांटने के लिए डेरा इस्माइल खान जिला गए थे.

गौरतलब है कि पिछले महीने खराब मौसम के कारण खान के विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद उताराना पड़ा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Dera Ismailhelicopter landImran KhanPakistan Tehreek-e-InsafRawalpinditechnical snagइमरान खानखैबर-पख्तूनख्वा प्रांतडेरा इस्माइलतकनीकी खामीपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफरावलपिंडीहेलीकॉप्टर