गुवाहाटी:
असम के गुवाहाटी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 26 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप किया और बाद में उसे एक बैग में भरकर पास के जंगल में फेंक दिया. बाद में बच्ची किसी तरह से बैग से निकल कर अपने घर पहुंची. इसके बाद में पीड़िता ने अपने अभिभावक के साथ मिलकर पुलिस को घटना की सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो लड़की से सिर्फ इस बात से गुस्सा था कि वो बगैर उसकी मर्जी के किसी और युवक के साथ तीन अक्टूबर को दुर्गा पंडाल घूमने चली गई थी. इसलिए उसने पहले लड़की का अपहरण किया बाद में उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने लड़की का पहले गला रेतने की कोशिश की और बाद में उसे एक बैग में भरकर पास के जंगल में फेंक दिया. फिलहाल पीड़ित बच्ची का सिलचर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि लड़की तीन अक्टूबर को दुर्गा पंडाल घूमने गई थी. जिसके बाद वो घर नहीं लौटी. इसके बाद चार अक्टूबर को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन इसी दिन दोपहर में घर लौट आई जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.