तेज़ बहाव वाली नदी में गिरी कार, बीच में फंसा रहा शख्स, SDRF टीम ने ऐसे बचाई जान – देखें Video

तेज़ बहाव वाली नदी में गिरी कार, बीच में फंसा रहा शख्स

उत्तराखंड में देर रात के ऑपरेशन में एक शख्स जो अपनी कार के गिरने के बाद एक तेज़ बहाव वाली नदी में फंस गया था, उसे राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल ने बचाया.

यह भी पढ़ें

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की सुरक्षा में मदद करने से पहले वह शख्स पौड़ी गढ़वाल जिले में श्री यंत्र टपू के पास नदी के बीच में फंस गया था.

देखें Video:

55 सेकेंड के वीडियो में शख्स को अपनी कार की छत पर बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बचाव दल के सदस्य शख्स को बचाने के लिए पानी में रस्सियों का इस्तेमाल करते हुए ढलान पर चढ़ रहे हैं. वे अंततः उसके पास पहुंचने में सक्षम होते हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने से पहले उस शख्स को एक लाइफ जैकेट देते हुए देखा जा सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बचा हुआ शख्स स्थानीय निवासी है और सुरक्षित है.

वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ…

Source link

Man Gets Stuck In Raging Uttarakhand RiverMan Gets Stuck In Uttarakhand Rivertrending videoUttarakhandUttarakhand Riverviral videoउत्तराखंडतेज़ बहाव वाली नदी में गिरी कारनदी में फंस गया शख्सवायरल वीडियो