सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या से संबंधित व्यक्ति के रुतबे और लोकप्रियता का पता लगता है. कई लोग इससे इनकम भी कमाते हैं. लेकिन अगर ज्यादा फॉलोअर्स, ज्यादा लाइक की सनक में किसी की हत्या हो जाए तो? उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ. एक लड़की और एक युवक के बीच इंस्टाग्राम का सुपरस्टार बनने की होड़ डबल मर्डर पर जाकर खत्म हुई.
यह भी पढ़ें
इलाके में ही रहने वाली काजल नाम की लड़की ने साहिल नाम के लड़के को मिलने के लिए बुलाया. पहले से ही मौजूद कुछ युवकों ने साहिल और उसके दोस्त पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर लाइक्स और कमेंट को लेकर मुकंदपुर पार्ट 2 में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. पिछले कुछ समय से चले आ रहे इस तीखे विवाद में लड़की ने इंस्टाग्राम होल्डर युवक को चैलेंज दिया कि वो गली में आकर देखे. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए गाजियाबाद के अर्थला निवासी 28 वर्षीय निखिल अपने दोस्त 18 वर्षीय साहिल को लेकर पहुंच गया. जहां पहले से ही लड़की ने अपने भाई और गली के दो-तीन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को इकट्ठा कर लिया था.
यहीं पर निखिल और साहिल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. इस वारदात में कौन-कौन शामिल है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.