नई दिल्ली:
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का जब से टीजर रिलीज हुआ तब से बहुत से लोग और फिल्मी सितारे फिल्म ‘आदिपुरुष’ के राम और रावण की जमकर आलोचना कर चुके हैं. अब रामानंद सागर के पौराणिक टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार करने वाले दिग्गज अभिनेता सुनील लहरी ने भी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीजर की आलोचना की है. सुनील लहरी ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें कीं.
यह भी पढ़ें
सुनील लहरी ने कहा, ‘टीजर देखने के बाद फिलहाल मेरे विचार तटस्थ हैं. यह न तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही पूरी तरह से नकारात्मक. मेकर्स ने अभी-अभी किरदारों और उनके व्यक्तित्व का परिचय दिया है. इसलिए अब तक, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बताया है जिससे मैं वास्तव में परेशान हूं. मुझे लगता है कि फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए जबरदस्ती की विवाद क्रिएट करने के लिए किया जा रहा है.’
अभिनेता ने आगे कहा, इतना जरूर कहना चाहूंगा मेकर्स और दर्शक को कि इस देश में अब और बकवास बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारी जो भावनाएं हैं, हमारे जो धर्म से जुड़ी हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं, आराधना मानते हैं. उनके प्रति कोई भी नकारात्मकता की तो अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हें पहले भी दिखा दिया आगे भी यही होगा. ये उस जमीन का भारत नहीं रहा, अब एक साथ हो गया है. मुझे लगता है कि यह एकता सकारात्मक और देश के लिए फायदेमंद है.’ इसके अलावा सुनील लहरी ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट