यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. मगर जानवरों वाले वीडियो काफी वायरल होते हैं. लोग जानवरों के वीडियो को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते का बच्चा एक बिल्ली के साथ लड़ रहा है. लड़ाई के समय उसका दोस्त भी मौजूद रहता है, जो उसे रोकने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. करीब इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुका है.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
Hold me back.. 😂 pic.twitter.com/hILqD3FcAm
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 4, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता बिल्ली मौसी के साथ लड़ाई कर रहा है. ठीक उसी समय कुत्ते का दोस्त उसे रोकने की को कोशिश करता है. उसने अपने दोस्त की पूंछ पकड़कर रोकने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दोस्त तो ऐसा होना चाहिए.
देखें वीडियो- नौसेना में जल्द शामिल होगा ड्रोन ‘वरुण’, जानिए क्या है खासियत ?