सदाबहार फूल सेहत के लिए होते हैं बहुत फायदेमंद, इन 4 रोगों में पहुंचाता है लाभ, यहां जानिए

Evergreen के पौधे की जड़ों में अज्मलसिने नाम की एल्कलॉइड पाया जाती है, जो बीपी के मरीजों के लिए लाभकारी होती है.

खास बातें

  • डायबिटीज के मरीज इसके पत्ते का रस पीते हैं तो लाभकारी होगा.
  • एवरग्रीन के पौधे की जड़ों में अज्मलसिने नाम की एल्कलॉइड पाया जाती है.
  • स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम में भी यह पौधा बहुत फायदा पहुंचाता है.

Evergreen flower : सदाबहार का पौधा हर घर के गार्डन में आपको मिल जाएगा. इसकी छोटी-छोटी पंखुड़ियां रंग बिरंगी देखकर मन खुश हो जाता है. यह आंखों को सूकून देने वाली होती है. यह देखने में जितना सुंदर होता है उतना ही फायदेमंद भी सेहत के लिए. इसके औषधि गुण कई रोगों में कारगर साबित होते हैं. इस आर्टिकल में आपको ऐसे चार रोगों के बारे में बताएंगे जिसमें सदाबहार का पौधा बहुत लाभकारी साबित होता है. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.

यह भी पढ़ें

सदाबहार पौधे के फायदे | Evergreen flower benefits

  • एवरग्रीन के पौधे की जड़ों में अज्मलसिने नाम की एल्कलॉइड पाया जाती है, जो बीपी के मरीजों के लिए लाभकारी होती है. इसकी छाल का पाउडर बनाकर खाने से फायदा मिलता है.
  • डायबिटीज के मरीज अगर सदाबहार के पत्ते का रस पीते हैं और पत्तियों को चबाकर खाएंगे तो लाभकारी होगा. इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा. जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
  • खुजली की भी समस्या से भी यह फूल आपको राहत दिलाता है. इसकी पत्तियों को पीसकर आप प्रभावित जगह पर लगा लीजिए आपको कुछ देर में राहत मिल जाएगी.
  • स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम में भी यह पौधा बहुत फायदा पहुंचाता है इसके रस को निकालकर कील मुंहासे वाली जगह पर लगा लीजिए . इससे आपको जरूर राहत मिलेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Source link

blood pressureEvergreen flowerevergreen flowersevergreen plantsFlower benefitshealth benefitshealth tipshow to cure skinlifestylepimplesSkin Problemtips and tricksकैंसरकैंसर इलाजखुजलीखुजली की समस्याखुजली दूर करते हैं ये नुस्खेडायबिटीजडायबिटीज और तनावडायबिटीज और योगाडायबिटीज को कैसे कम करेंब्लड प्रेशरब्लड प्रेशर कम करने का मंत्रब्लड प्रेशर की गोलीब्लड प्रेशर की दवाईसदाबहारसदाबहार फूल