राजनाथ सिंह ने फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने को मंजूरी दी

दशहरा समारोह से पहलेफैजाबाद छावनी का नाम बदला गया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने फैजाबाद छावनी (Faizabad Cantt) का नाम बदलकर अयोध्या छावनी (Ayodhya Cantt) करने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दशहरा समारोह से पहले इस छावनी का नाम बदला गया है. इसके पहले पिछले साल नवंबर में उत्तर रेलवे ने फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया था. हालांकि फैजाबाद कैंट का नाम बदलने के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुमति जरूरी थी. 

यह भी पढ़ें

Source link

Ayodhya CanttFaizabad CantonmentRajnath Singh