Kajol, Anushka, Rashmika की ये ट्रेडिशनल साड़ियां हैं बेस्ट इस फेस्टिव सीजन, जरूर करें रिक्रिएट

काजोल, अनुष्का, रश्मिका की साड़ियां हैं बेहद स्टाइलिश.

Bollywood look : फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऑनलाइन ऑफलाइन खूब ऑफर चल रहे हैं. ऐसे में आप भी शॉपिंग करने में लगी होंगी लेकिन आप कंफ्यूज भी खूब होंगी कौन सी ड्रेस या साड़ी लूं. तो आपके लिए हम यहां पर कुछ ट्रेंड लेकर आए हैं ऑर्गेंजा साड़ियों के जिससे आप कुछ आइडिया ले सकती हैं. इस साड़ी में हाल ही में कई सेलिब्रिटीज जैसे- काजोल, अनुष्का, रश्मिका जैसी एक्ट्रेस पहने नजर आईं तो चलिए देखते हैं उनके लुक को.


 

आर्गेंजा साड़ी लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

यह भी पढ़ें

काजोल

हरे रंग की काजोल की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है. यह बेहद ही सिंपल और सोबर लुक है. इसमें काजोल ने आगे से बालों को ट्विस्ट किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है. 

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना की ये क्रीम कलर की साड़ी बहुत सुंदर है. इसमें उन्होंने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा है. उन्होंने अपने मेकअप को बहुत लाइट रखा है. बालों को सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का ये लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा है. उनकी साड़ी पर फ्लाउर प्रिंट बने हुए हैं. उन्होंने कानों में बड़ी इयरिंग पहनी हुई है जो उनके लुक को इन्हैंस कर रहा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हमारे यहां सभी धर्मों के लोगों का स्वागतः आयोजक

Source link

anushka about marriageanushka ageanushka biographyanushka in sarianushka instgramanushka sharmabollywood fashioncelebrity lookfestive look of celebritiesKajolkajol biographykajol durga pandalkajol fashionKajol Instagramkajol reellifestyleorganza sariRashmikarashmika agrashmika agerashmika birthdayrashmika bollywood fimsrashmika filmsrashmika instagramRashmika MandanaSARI LOOK FOR MARRIED WOMENsari stylesTraditional Lookwhich look is good for navratri