गुंडलुपेट (कर्नाटक):
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले साल तीन मई को जान गंवाने वाले कुछ कोविड मरीजों के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की. कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राहुल गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ितों के परिजनों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि सरकार ने उनके अपनों की मौत की बात स्वीकार तक नहीं की.