कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. शशि थरूर, दिग्विजय के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी सामने आया है. यही नहीं G-23 में शामिल भूपेंद्र हुड्डा ने भी खड़गे का अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया है. बता दें कि अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी रेस में है और वह आज पर्चा भर सकते हैं. वहीं दिग्विजय सिंह भी आज ही नामांकन करेंगे, हालांकि एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने राजस्थान संकट पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को छोड़कर दिग्विजय सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र हासिल किया. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र लेने आया हूं. संभवतः शुक्रवार को इसे भरूंगा.”उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
LIVE UPDATES:
मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले. दोनों की मुलाकात 20 मिनट चली. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.
भूपेंद्र हुड्डा ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन
G-23 में शामिल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह
आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच दिग्विजय सिंह आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे हैं.
आज दोपहर 12.15 मिनट पर भरूंगा नामांकन : शशि थरूर
शशि थरूर ने जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैं आज दोपहर 12.15 भर नामांकन भरूंगा.
पार्टी को आगे ले जाना मकसद : शशि थरूर
वरिष्ठ नेता शशि थरूर नामांकन भरने के लिए घर से निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे ले जाना मकसद है. जितने ज्यादा उम्मीदवार उतना ही अच्छा है. आज दोपहर को मैं नामांकन भरूंगा.