मुंबई: स्कूटर टोइंग से नाराज शख्स ने भागते हुए महिला सिपाही को घसीटा, घटना कैमरे में कैद

मुंबई:

नो-पार्किंग जोन में पार्किंग किए गए अपने स्कूटर को खींचे जाने से नाराज मुंबई में एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से जबरन ले जाने की कोशिश करते हुए उसे कुचलने की कोशिश की. युवक और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सोमवार दोपहर की है, दंपति को मुंबई के नालासोपारा के पाटनकर पार्क पुलिस चौकी में रखा गया.

यह भी पढ़ें

आरोप है कि ब्रजेश कुमार भेलौरिया और उनकी पत्नी डॉली कुमारी सिंह ने पुलिसकर्मी प्रज्ञा शिवराम दलवी को गालियां दीं. इसके बाद भेलौरिया ने स्कूटर को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे गेट पर रोकने की कोशिश की.

हालांकि वो रुके नहीं और अपनी पत्नी के साथ चिल्लाते हुए भेलौरिया ने पुलिस अधिकारी को नीचे गिराने की कोशिश की. वो पुलिसकर्मी को कुछ दूर तक घसीटते हुए सड़क पर ले गए, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं.

भेलौरिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी महीनों से उन्हें टारगेट कर रही थी. बाद में, उन्हें और उनकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और इस घटना के आरोप में आरोपित किया गया है.

पूरी घटना को एक चश्मदीद ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया. 

Source link

mumbaiMumbai Policeroad rage