VIDEO: ‘मालम पित्ता पित्ता’ पर Katrina Kaif ने लगाए जमकर ठुमके, स्कूल स्टूडेंट्स के साथ की मस्ती

VIDEO: साउथ के गाने पर कटरीना कैफ की मस्ती, स्कूल स्टूडेंट्स के साथ किया जबरदस्त डांस

Katrina Kaif Dance With School Students: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का हाल ही में वायरल एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए बी टाउन फैन्स के बीच छाई रहने वाली कैटरीना कैफ इन दिनों एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कैटरीना कैफ अपनी किसी लेटेस्ट डांसिंग नंबर पर नहीं, बल्कि स्कूल स्टूडेंट्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो तमिलनाडु के एक स्कूल का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो मदुरै के माउंटेन व्यू स्कूल का है, जहां मशहूर साउथ इंडियन एक्टर थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की मूवी बीस्ट (Beast Movie) के ‘मलम पिथा पिथा दे’ (song malam pita pita de) गाने पर कैटरीना कैफ थिरकती नजर आईं. इस दौरान कैटरीना कैफ, स्कूली बच्चों के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आईं.

वीडियो में सिंपल लुक में नजर आ रही कैटरीना बच्चों के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और सिंपल कुर्ती में उनका ये अंदाज काफी दिलकश और खूबसूरत लग रहा है. 

सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के डांस का यह वीडियो गर्दा उड़ा रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कैटरीना छोटे-छोटे बच्चों के साथ सिंपल डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. इस दौरान कैटरीना नॉन ग्लैम लुक में सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि मॉम्स और टीचर के साथ भी ताल से ताल मिलाती नजर आईं.

* “”‘भाभी’ के ठुमकों ने इंटरनेट पर ला दिया ‘भूचाल’, Neha Kakkar भी हो गई फैन, शेयर किया VIDEO

* Video: पानी निकालने के लिए गांव वालों ने निकाला गजब का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे हैं लोग

* “डॉक्टर के जान फूंकते ही महज 7 मिनट में जी उठी बच्ची, एक बार फिर वायरल हुआ आगरा का यह Video

देखें वीडियो- करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन 

Source link

Dance With School Students On The Song Malam Pitta PittaKatrina Kaifkatrina kaif actresskatrina kaif bridekatrina kaif danceKatrina Kaif Dance On Afghan Jalebi SongKatrina Kaif dancesKatrina Kaif dances with momsKatrina Kaif dances with studentsKatrina Kaif Dancing With School KidsKatrina Kaif dietkatrina kaif family photoskatrina kaif filmsKatrina Kaif imagesKatrina Kaif instagramkatrina kaif newskatrina kaif paparazzi picturesMaduraiMalam pita pita deTamil Naduकटरीना कैफकटरीना कैफ इंस्टाग्रामकटरीना कैफ और विक्की कौशलकटरीना कैफ डांसकटरीना कैफ डांस वीडियोकटरीना कैफ फिटनेसकटरीना कैफ फिटनेस ट्रेनरकटरीना कैफ साड़ी लुकसाउथ के गाने पर कटरीना कैफ की मस्ती