हिमाचल : कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के चट्टान से लुढ़कने से 7 लोगों की मौत, 10 घायल : पुलिस

पांच घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुल्लू :

कुल्लू जिले की बंजार घाटी के घियागी इलाके में रविवार को एक टूरिस्ट वाहन के चट्टान से गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए. हादसा रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एनएच 305 पर हुआ. कुल्लू जिले के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार वाहन में चालक समेत 17 लोग सवार थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें

Source link

himachal pradeshkullukullu road accidentndtv india