CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें रैली की डेट और जगह

crpf vacancy 2022: सीआरपीएफ भर्ती रैली 10 से 22 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में आयोजित की जाएगी.

CRPF Recruitment 2022 Rally: सेना ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स ने भर्ती रैली नोप्टिफिकेशन जारी किया है. सीआरपीएफ भर्ती रैली 10 से 22 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस सीआरपीएफ भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के ऑफलाइन आवेदन पत्र भर्ती रैली के दौरान भी अधिकारीयों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. भर्ती नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध है, इसमें उम्मीदवार डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.   

यह भी पढ़ें

वन विभाग में निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स

CRPF Recruitment 2022 Rally: सीआरपीएफ भर्ती की डिटेल में जानकारी 

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स भर्ती रैली अभियान के माध्यम से कुल 400 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. रैली में जाने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, शारीरिक मापदंड और अन्य जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

CRPF Recruitment 2022: इन जगहों पर आयोजित की जाएगी सीआरपीएफ भर्ती रैली 

  • बीजापुर – 128 रिक्तियों के लिए  
  • दंतेवाड़ा – 144 रिक्तियों के लिए 
  • सुकमा – 128 रिक्तियों के लिए 

CRPF Recruitment 2022 Rally: तारीख देखें 

CRPF Recruitment 2022: आयु सीमा 

18 से 28 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस सीआरपीएफ भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं. 

CRPF Recruitment 2022 Rally: सीआरपीएफ भर्ती रैली के लिए आवेदन कैसे करें 

उम्मीदवारों को निर्धारित रैली के स्थान पर संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर पहुंचना होगा. दस्तावेजों की जानकारी अधिसूचना में उपलब्ध है. इस रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 8वीं पास होना महत्वपूर्ण है. 

CRPF Recruitment 2022 Rally: छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती रैली नोटिफिकेशन देखें 

CRPF Recruitment 2022 by NDTV on Scribd

Source link

chattisgarh jobschhatisgarh crpf vacancyCRPFCRPF Bharticrpf jobsCRPF RecruitmentCRPF Recruitment 2022crpf recruitment 2022 in hindicrpf recruitment 2022 new vacancyCRPF Recruitment 2022 RallyCRPF Recruitment NewsCRPF Vacancycrpf vacancy 2022Employment News in Hindindtv job newsndtv job news in hindindtv jobsSarkari Naukriसीआरपीएफ भर्तीसीआरपीएफ भर्ती रैलीसीआरपीएफ सीधी भर्तीसेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स